KGF-2 स्टार यश ने शाहरुख पर दिया बड़ा बयान, साऊद और बॉलीवुड की टक्कर | KGF Yash | Shahrukh Khan

2022-04-04 2

साल 2018 में यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 1' और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था. भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख के फैंस की संख्या ज्यादा थी, लेकिन यश ने यहां बाज़ी मार ली थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद यश ने हमेशा ही शाहरुख खान के लिए अच्छे शब्द ही बोले हैं. वास्तव में, यश किंग खान को प्रेरणा के रूप में देखते हैं. एक बार तो उन्होंने शाहरुख के लिए एक शब्द में सटीक वर्णन किया था. दरअसल, जब यश से शाहरुख खान को एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहा गया, तो यश ने कहा कि वह 'जीनियस' हैं. वहीं अमर उजाला से हुई एक्सक्लुसिव बातचीत में यश ने ये तक कहा कि वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं।
#ShahrukhKhan #KGFStar #Yash

Videos similaires